रुड़की। लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के संयोजक सुभाष सैनी के आहवान पर ठसका गांव में सैनी समाज के लोगों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पुतला दहन किया। इस दौरान लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला 2017 के डबल मर्डर कांड से जुड़ा हैं। तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने मृतकों के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की थी, जो आज तक भी नहीं मिल पाया। वर्ष 2017 में कोतवाली रुड़की क्षेत्र के शेरपुर निवासी इन्द्र सिंह सैनी व मेघराज की बेलडी स्थित एक फैक्ट्री मंे हत्या कर दी गई थी, जो रिश्ते में चाचा भतीजे थे। हत्या के बाद मदन कौशिक ने पीड़ित परिजनों से मिलकर दोनों परिवारों को ढाई-ढाई लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक भी यह मुआवजा नहीं मिल पाया। इसी बात से नाराज सैनी समाज के लोगों द्वारा ठसका गांव में मदन कौशिक का पुतला दहन किया गया। साथ ही मांग की कि जल्द ही सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा दें, नहीं तो सैनी समाज इसी तरह हर गांव में धरना-प्रदर्शन करता रहेगा। इस धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व युवा नेता गौरव सैनी ने किया। सनद रहे कि इसी प्रकार तत्कालीन काबिना मंत्री मदन कौशिक ने हल्लूमजरा के पूर्व प्रधान सतीश कुमार सैनी हत्याकांड में पीड़ित परिवारों को तीन लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। वह भी आज तक पूरी नहीं हो पाई। ऐसा लगता है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पीड़ित परिवारों से झूठा वायदा कर बाद में मुकर गये। अब सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैं। इस मौके पर गौरव सैनी ठसका, शिवम सैनी, पूर्व प्रधान संजय सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, राजेश सैनी, सचिन सैनी, मोहित सैनी, ललित सैनी, विनीत सैनी, आशु सैनी, चुन्नू सैनी, दीक्षित सैनी, राहुल सैनी समेत बड़ी संख्या में सैनी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।