रुड़की।
सतीश पुत्र प्रेमचंद निवासी बिहारीगढ़ ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उनके बेटे की बहू गर्भ से हैं और उसे सरकारी अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम को छः बजे के करीब मेरे लड़के की बहू की डिलीवरी हो गई। हम रात को वहां रुके हुये थे। इसी दौरान हमारी बहू व बहन का फोन अस्पताल परिसर से किसी ने उठा लिया। इस सम्बन्ध में वहां के स्टाफ को सूचना दी गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। यह दोनों फोन सेमसंग कम्पनी के बताये गये हैं। पीड़ित ने कोतवाल से गुहार लगाते हुए अपने दोनों मोबाईल बरामद कराने की मांग की। वहीं पुलिस ने पीड़ित को भरोसा दिया कि वह मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लायेंगे। सिविल अस्पताल में मोबाईल फोन चोरी का यह मामला नहीं हैं। इससे पूर्व भी अस्पताल में आये तीमारदरों के फोन चोरी हो चुके हैं। अस्पताल प्रबन्धक इस ओर मूकदर्शक बना हुआ हैं। वहीं जब इस सम्बन्ध में सीएमएस डॉ. संजय कंसल से फोन पर बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि पूर्व में कुछ सफाई कर्मियों द्वारा मोबाईल चोरी किये गये थे, उन्हें हटा दिया गया हैं और सीसीटीवी कैमरों की मदद से मोबाईल चोरी का पता लगाया जायेगा, जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार