रुड़की। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की ओर से भेजे गये प्रस्ताव को राज्य वित्त आयोग से स्वीकृति मिल गई, जिसके तहत 2 करोड़ में 7 किमी लम्बी पांच सड़कों का निर्माण किया जायेगा। लोनिवि विभाग ने वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी। विधायक कर्णवाल ने बताया कि पिछले चार सालों में 500 से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया, लेकिन कई संपर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण की अभी आवश्यकता हैं। जिसके चलते अप्रैल माह में यह प्रस्ताव भेजे गये थे। उन्होंने सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। विधायक ने बताया कि हाल ही में सीएम ने क्षेत्र में 29 अन्य सड़कों के निर्माण को भी स्वीकृति दी हैं और जल्द ही इनका शासनादेश भी जारी होगा। वहीं एक्शन लोनिवि प्रवीण कुमार ने बताया कि इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि नगला ऐमाद से कुमराड़ा तक 2 किमी सड़क का निर्माण 51 लाख में होगा। वहीं सढौली से मखदूमपुर तक की सड़क 36 लाख, बसवाखेड़ी से कोटवाल तक 49 लाख की लागत से सड़क बनेगी। इसके अलावा देवपुर से खाताखेड़ी तक सीसी इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण 32 लाख की लागत से होगा तथा झबरेड़ा से शीतलपुर तक की सड़क 65 लाख रुपये से बनाई जायेगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share