लण्ढौरा।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व चरस, गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में जारी निर्देशों के अनुपालन व पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी लंढोरा क्षेत्र में टीम गठित की गई। जिसमें स्मैक, चरस, गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश, अवैध नशा बिक्री वाले स्थान पर दबिश, अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के क्रम में मंगलवार को जौरासी और लंढोरा के बीच रेलवे ब्रिज के पास से एक व्यक्ति के कब्जे से एक अदद तमंचा मय कारतूस और 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जमशेद उर्फ कल्लू पुत्र इलियास निवासी मखियाली खुर्द लक्सर बताया। टीम ने उसके कब्जे से 12 ग्राम अवैध स्मैक, 1 अदद तमंचा 312 बोर, 1 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा छोटा जैनपुर निवाीस हसीन से स्मैक खरीदकर आईआईटी व अन्य शिक्षण संस्थानों में बेचने का कार्य किया जाता हैं। पुलिस अभियुक्त हसीन की तलाश कर रही हैं। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
खेल कूद
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
पौड़ी
बड़ी खबर
बिज़नस
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार