Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / खाताखेड़ी गांव में संत शिरोमणि रविदास मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का वैजयंतीमाला ने किया शिलान्यास

खाताखेड़ी गांव में संत शिरोमणि रविदास मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का वैजयंतीमाला ने किया शिलान्यास

रुड़की।
आज भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की धर्मपत्नि वैजयंती माला कर्णवाल खाताखेड़ी गांव में पहंुची और उन्होंने संत शिरोमणि गुरू रविदास मंदिर के सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस मंदिर का सौन्दर्यकरण ग्रामीण निर्माण विभाग 8 लाख रुपये की लागत से करेगा। इस मौके पर वैजयंती माला ने कहा कि विधानसभा के गांव-गांव का विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता हैं। विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा दर्जनों मंदिरों का सौन्दर्यकरण कराया गया हैं और विधानसभा की तस्वीर बदली हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे। विपक्ष का कार्य आरोप लगाना हैं, जबकि भाजपा विधायक अपना कार्य ईमानदारी के साथ करते रहेंगे। भाजपा की इस वरिष्ठ नेत्री ने कहा कि झबरेड़ा के विकास को लेकर भाजपा विधायक बेहद गम्भीर हैं। दिल्ली मैक्स अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद भी उन्हें क्षेत्र के विकास की चिंता हैं। अस्पताल में सीएम से अनुरोध करने पर उन्होंने क्षेत्र की 29 सड़कों को स्वीकृति दे दी। जो स्वागत योग्य हैं। वैजयंती माला ने दावा किया कि 2022 में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। जो कार्य जनहित में किया गया हैं, उसका लाभ पार्टी को मिलेगा। भाजपा विधायक बीमार हैं, उनकी गैरमौजूदगी में वैजयंती माला अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं। इस मौके पर प्रधान पति ऐजाज अहमद, विनोद, कंवरपाल, नरेश, सोहन लाल, पिंटू, सोमदत्त, राकेश, रवि, पंकज, अशोक, अजय, अरूण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share