Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा क्षेत्र हुआ विद्युत रोस्टिंग से मुक्त, उर्जा मंत्री के प्रतिनिधि पंडित हितेश शर्मा ने दी जानकारी

झबरेड़ा क्षेत्र हुआ विद्युत रोस्टिंग से मुक्त, उर्जा मंत्री के प्रतिनिधि पंडित हितेश शर्मा ने दी जानकारी

रुड़की।
झबरेड़ा को रोस्टिंग मुक्त करने के आदेश उर्जामंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अपने प्रतिनिधि पं. हितेष शर्मा के निवेदन पर यूपीसीएल के प्रबन्धक निदेशक को देते हुए आदेशित किया कि झबरेड़ा नगर क्षेत्र हैं, अतः यहां नगरीय मानकों के अनुसार विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जब यह खबर कस्बे में पहंुची, तो वहां खुशी की लहर दौड़ गई। आज अपने निवास पर पत्रकारों से रुबरू होते हुए पं. हितेष शर्मा ने कहा कि यहां विद्युत विभाग द्वारा कई-कई घंटे तक विद्युत रोस्टिंग की जा रही थी, अब ऐसा नहीं होगा। मंत्री के आदेश के साथ ही झबरेड़ा में अब विद्युत कटौती समाप्त कर दी गई हैं। इस पर नगर के गणमान्य लोगों ने पं. हितेष शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि वह उर्जामंत्री के प्रतिनिधि हैं और जो कार्य उन्होंने जनहित में किया हैं, वह बेहद प्रशंसनीय हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी यहां पुराने पोल हैं, उन्हें भी विद्युत विभाग जल्द ठीक करेगा और जो खराब ट्रांसफार्मर हैं, उन्हें भी प्राथमिकता के साथ बदला जाये। यह नगर क्षेत्र हैं और ग्रामीण क्षेत्र के अनुरुप नहीं चलाया जा सकता। साथ ही उन्होंने डॉ. हरक सिंह रावत काबिना मंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत जनहित में बड़े फैसले ले रहे हैं। जो तारीफ के काबिल हैं। इस मौके पर ओमवीर सिंह, मुनफैत, सुरेश प्रजापति, समतल सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share