रुड़की।
राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के डिप्टी कन्वीनर मो. आदिल फरीदी अपनी टीम के साथ आज हरिद्वार पहंुचे और अपर जिलाधिकारी बी.एस. मिश्रा को एक पत्र सौंपा, जिसमंे अवगत कराया गया कि कलियर निवासी गुलशेर द्वारा केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी लि. देवपुरा कार्यालय में टेबिल पर राष्ट्रीय ध्वज रखा हुआ था और वहां वेदवृत बालियान तत्कालीन अपर जिला सहकारी/सचिव तथा मोहित कुमार शराब का सेवन कर रहे थे। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा डीएम से शिकायत की गई थी, जिस पर उन्होंने एडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। इस सम्बन्ध में एक जांच पहले भी हो चुकी हैं, जिसमें दोनों को दोषी पाया गया। अब इस मामले की जांच दोबारा एडीएम भगत सिंह मिश्रा कर रहे हैं। इसे लेकर आज एनएचआरसी के डिप्टी कन्वीनर मो. आदिल फरीदी ने अपर जिलाधिकारी भगत सिंह मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। बताया यह भी गया है कि मोहित कुमार की यहां फर्जी नियुक्ति की गई थी। वहीं एडीएम द्वारा एनएचआरसी के डिप्टी कन्वीनर मो. आदिल फरीदी को भरोसा दिया गया कि वह जल्द ही जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायेंगे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
खेल कूद
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
फ़िल्म
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार