रुड़की। देवभूमि सेवा संगठन, समर्पण जन कल्याण संगठन एवं पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण सुरक्षा समिति द्वारा सोमवार को हरेला महोत्सव की शुरुआत करते हुए 100 से अधिक फलदार और छायादार वृक्ष खंजरपुर बघेड़ी से आगे टोडा कल्याणपुर स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी गौशाला परिसर में लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल रहे। आज के कार्यक्रम में स्वामी सिंधु सागर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। आज पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए पौधे लगाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। समर्पण संस्था पिछले कई वर्षों से इस कार्य में लगी है और उन्होंने आज अन्य संस्थाओं को भी साथ जोड़कर इस मुहिम को तेज कर दिया। उन्होंने समर्पण की पूरी टीम को साधूवाद दिया और कहा किा जहां भी उनकी जरूरत होगी, वह पूरा योगदान देंगे। साथ ही संगठन ने निर्णय लिया कि हरेला महोत्सव पर और भी पौधारोपण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। देवभूमि सेवा संगठन से अनूप बंसल, संदीप गोयल, अंशुल त्यागी, शिवम गर्ग, सागर अग्रवाल, विजेंद्र सिंह, समर्पण जन कल्याण संगठन से अध्यक्ष नरेश यादव, प्रदीप गोयल, अरुण कोहली एवं पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण सुरक्षा समिति से प्रभाकर पंत, आकांक्षा बंसल, शोभा रानी, शिवांगी गर्ग, वंशिका गोयल, श्रुति गोयल, संदीप यादव, अभय प्रताप, विनोद सिंह रावत, दीपा रावत, सविता बिष्ट, रिंकी बिष्ट, आस्था सिंह, कृषिका बंसल, माही बंसल, शिवानी गर्ग आदि मौजूद रहे।