रुड़की।
महिला से तमंचे के बल पर लूटपाट करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस मुठभेड़ में उक्त बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे बाद में पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया गया है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर के पूर्वावली निवासी एक महिला घर के बाहर खड़ी थी। तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश उसके पास आकर रुके ओर तमंचे की नोंक पर उक्त महिला से सोने की चैन, कड़े और अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त बदमाशों के हुलिए की जानकारी जुटाकर उनको पकड़ने के लिए कांबिंग शुरू की, लेकिन उक्त बदमाशों का कोई सुराग नही लग पाया। तभी पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक सवार बदमाश बाइक से पाडली के पास देखे गए हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। जब पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हुआ, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रूके ओर उनमें से एक बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गयी। जिसके बाद वह घायल हो गया जबकि उसका साथी चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी और एसपी देहात सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि एक बदमाश जिसका नाम साजिद निवासी लिसाड़ी गेट, मेरठ है, को गिरफ्तार किया गया है। उसके पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, मंगलोर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआई देवराज शर्मा, सिविल लाइंस कोतवाली एसएसआई दीप कुमार आदि शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार