रुड़की।
इरफान पुत्र यानुन हसन निवासी सुल्तानपुर द्वारा अपना आढत की दुकान कुन्हारी में 7 जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोडकर इन्वर्टर, एल०सी०डी०, सीसीटीवी की पावर सप्लाई व नकदी नकदी चोरी होने के सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 574/21 धारा 380, 457 में अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी जारी रखते हुए मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को अभियुक्तगण जावेद उर्फ जग्गा पुत्र अफजाल, आरिफ उर्फ तोता पुत्र युनुस, वाजिद पुत्र ताहिर व शौकिन उर्फ फोसा पुत्र कल्लू निवासीगण सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को चोरी किये गये माल व नकदी के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन्होंने अपने अन्य साथी भूरा पुत्र शरीफ निवासी सुल्तानपुर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त भूरा उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस टीम उ०नि० अंकुर शर्मा, का गोविन्द, बलदेव, नारायण, गंगा सिंह आदि शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
टिहरी
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार