रुड़की।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में लंबे समय से बिजली के बिलों को लेकर धरना प्रदर्शन कर बीजेपी विधायकों और नेताओं का घेराव कर रहैै थे। उसके बाद ही ये घोषणा हुई जबकि अभी सरकार ने केवल घोषणा मात्र की है। आप का मानना है कि अब पूरे देश में आम आदमी पार्टी का दिल्ली मॉडल उत्तराखंड में भी लागू करना हैं, जो ये दर्शाता है कि दिल्ली में जिस तरह आप ने बिजली पर काम किया, वो सराहनीय है। लोग उसे सराह भी रहे हैं। साथ ही साथ ये भी देखने की जरूरत है कि उत्तराखंड में सरकार की तरफ से जो घोषणा हुई है, वो आम लोगों को कितनी राहत दे पाती है जबकि इस घोषणा में समाज के केवल एक छोटे वर्ग को राहत मिलने की संभावना है। जबकि जरूरत बहुत लोगों को है। आप इसके अलावा मांग करती है कि हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जानी चाहिए ताकि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके। वैसे भी ये फैसला राज्य सरकार द्वारा आनन फानन में लिया गया फैसला है। अभी ऊर्जा विभाग से कोई प्रस्ताव नहीं बना है। कब कैबिनेट में जाएगा, कब पास होगा। वैसे भी 2 महीने में बिल आता है, कैसे इसको इंप्लीमेंट करेंगे ये इन्हें खुद भी नहीं पता कहीं ये कोरी घोषणा न साबित हो।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
टिहरी
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार