रुड़की।
प्रदेश के नव नियुक्त ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कार्यभार सम्भालते ही प्रदेश की जनता के लिये अच्छा निर्णय लिया है। सूबे के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के प्रतिनिधि पंडित हितेश शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड की जनता को अब बिजली के बिल की मार नही सहनी पड़ेगी। सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ऊर्जा मंत्रालय संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं और पहली बार उन्होंने विभाग की बैठक ली। उत्तराखंड की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया डॉ. रावत ने कहा कि यदि कोई परिवार 100 यूनिट तक बिजली खर्च करता है, तो उसे बिल नहीं भरना होगा। उसे सरकार नि:शुल्क बिजली देगी। वहीं रावत का कहना है कि यदि कोई परिवार 100 से 200 यूनिट के बीच बिजली खर्च करता है तो उसे सिर्फ 50 प्रतिशत बिजली का बिल देना होगा। प्रदेश में 8 लाख उपभोक्ता हैं, जो सिर्फ 100 यूनिट बिजली खर्च करते हैं। इन 8 लाख लोगों का सीधा इसका फायदा होगा। हरक सिंह रावत ने कहा कैबिनेट में इसके लिए जल्द प्रस्ताव आ जायेगा उसके बाद निशुल्क बिजली मिलेगी। मंत्री के प्रतिनिधि हितेश शर्मा द्वारा बताया गया कि खासकर जो अधिकारी जनता की बातों को अनसुना कर रहे थे, आगे से ऐसा नही होगा। इसके लिए सरकार की तरफ से स्पष्ट दिशा निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि जनता के लाभ के लिए कोई कोताही नहीँ बरती जाएगी। उन सभी लाभकारी योजनाओं को धरातल उतारा जाएगा, जिससे अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिल सके।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share