रुड़की। भाजपाईयों द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज पिरान कलियर मण्डल के ग्राम मेहवड़ कलां की पूरबिया बस्ती में आयुष किट व मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान टीम द्वारा लोगों को कोविड-19 के नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी बेहद गम्भीर हैं, इसे हल्के में न लें। इसके खात्मे के लिए केंद्र व राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही हैं। उन्होंने तमाम लोगों से अपील की और कहा कि अभी कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप कम हआ हैं, जबकि अभी महामारी समाप्त नहीं हुई हैं। इसलिए सावधनी बरतना बेहद जरूरी हैं। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपाईयों की टीम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को महामारी से बचाव के लिए आयुष किट व मास्क का वितरण कर रही हैं। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष पिरान कलियर राजबाला सैनी, सोशल मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, संजय सैनी, आशीष सैनी, महेन्द्र, सतीश, पप्पू, लता, सोनू, सुनील, वीरेन्द्र, शोभित आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share