रुड़की। पंजाब पुलिस ने आज खाताखेड़ी के एक मकान पर छापा मारकर कटी हुई बुलेरो गाड़ी बरामद की तथा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई, जबकि आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर आरोपियों को चिन्हित करने में लगी हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी थी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के रोपड़ जिले से रात एक बजे के करीब एक बुलेरो गाड़ी चोरी हो गई। जिसमें जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। इस घटना की जानकारी गाड़ी मालिक द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। जिस पर पंजाब पुलिस के दरोगा खुशहाल सिंह, सिपाही दीप सिंह, प्रीतपाल टीम के साथ इकबालपुर पुलिस चौकी पर पहंुचे और जीपीएस सिस्टम की सहायता से आरोपियों तक पहंुचने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने एक मकान पर छापा मारा। जो फारूख निवासी खाताखेड़ी का बताया गया हैं। वहां से पुलिस ने कटी हुई बुलेरो गाड़ी के पहिये आदि सामान के साथ ही एक वैगेनार कटी हुई बरामद की। आरोपी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। इकबालपुर चौकी इंचार्ज मोहन कठैत ने बताया कि मकान मालिक से आरोपियों के बारे में जानकारी मांगी जा रही हैं तथा इसका मुकदमा पंजाब में लिखा गया हैं। पंजाब पुलिस को आरोपियों की तलाश हैं। इस घटना का पता जब क्षेत्र के लोगों को लगा, तो हडकंप मच गया। दरअसल यह मकान गांव के बाहर जंगल में बना हुआ हैं। जहां एकांत में आरोपी बाहर से गाड़ियां चोरी कर उन्हें काटने का काम करते थे। इसका खुलासा आज पंजाब पुलिस की दबिश से हो पाया।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
पंजाब पुलिस का खाताखेड़ी गांव स्थित एक मकान में छापा, चोरी की कटी हुई बुलेरो कार बरामद, आरोपी फरार
