बुग्गावाला/भगवानपुर।
बुग्गावाला पुलिस ने मात्र 60 मिनट में खोया हुआ मोबाइल लौटाकर एक मिसाल पेश की है। घाड़ क्षेत्र बुग्गावाला की चोकी अमानतगढ़ क्षेत्र में एक महिला का मोबाईल खो गया था। जिसकी सूचना महिला ने चौकी पर तैनात सिपाही सोनू चौधरी व अखिलेश तिवारी को दी। सूचना पर सिपाही सोनू चौधरी व अखिलेश तिवारी ने जाँच पड़ताल कर सर्विलांस की मदद से खोया हुआ मोबाईल मात्र 60 मिनट में बरामद कर महिला को सौंप दिया।
गौरतलब है की बृहस्पतिवार सुबह आस्था पुत्री उपासना निवासी मसूरी, जो बाइक पर सवार होकर मसूरी से दिल्ली की ओर जा रही थी। जिसका मोबाइल चौकी अमानतगढ़ क्षेत्र में कही खो गया था। जिस पर सिपाही सोनू चौधरी व अखिलेश तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 60 मिनट में महिला को उसका खोया हुआ फोन बरामद कर वापस कर दिया। इतने कम समय में उत्तराखंड पुलिस द्वारा मोबाइल को बरामद कर लौटाने पर महिला द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। वही क्षेत्र में पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।