रुड़की।
वैक्सीनेशन अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा है। इसी कड़ी में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों द्वारा वैक्सीन बढ़ चढ़कर लगवाई गई। अब 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले युवाओं को वैक्सीन लगने का कार्य शुरू हो गया है, जिसमें युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता अंकित चौहान ने भी मंगलवार को कैंप में पहुंचकर वैक्सीन लगवाई और युवाओं को संदेश दिया कि सभी युवा जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं ताकि कोरोनावायरस महामारी को हराया जा सके। अंकित चौहान ने कहा कि यह वैक्सीन बेहद कारगर है और कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए इसका टीकाकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज भारत में बुजुर्गों के साथ ही युवा वर्ग भी कोविड-19 वेक्सीन लगवाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। उन्होंने सभी लोगों से वेक्सीन लगवाने की अपील की।