रुड़की।
शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार होने से चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं जबकि पुलिस इनके सामने बोनी साबित हो रही है। अभी हाल ही में सिविल लाइन पुलिस द्वारा चैन स्नैचिंग की घटनाओं का पर्दाफाश किया गया था।
बावजूद इसके घटनाओं में कोई कमी नहीं आई ओर लुटेरों ने फिर एक घटना को अंजाम दे डाला।
ढंडेरा निवासी रिफाकत अली अपनी पत्नी के साथ रुड़की किसी काम से आ रहा था। जैसे ही वह गोल चौराहे के निकट पहुंचा, तो बराबर से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। हालांकि इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेन बरामद करने की गुहार लगाई। लूट का यह सीसीटीवी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।