भगवानपुर।
ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल के राशन वितरित कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्य उद्यान अधिकारी हरिद्वार नरेन्द्र यादव एवं नोडल अधिकारी स्वयंसेवी संस्थाएं जनपद हरिद्वार ने कहा कि कोरोना काल में ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट का अहम योगदान रहा हैं।
ट्रस्ट ने 20 अप्रैल 2021 से राशन वितरण कार्य शुरू किया था और लगातार गरीबों, मजदूरों, बेसहारा, किरायेदारों, जरूरतमंदों एवं विधवा महिलाओं को राशन, सेनिटाइजर, मास्क वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाकर लोगों की सेवा कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। शुक्रवार को 59 दिनों बाद राशन वितरित करते हुए यह कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया हैं।
चूंकि अब राज्य सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू में छूट दे दी गई है। लाभार्थियों ने दुआएं देते हुए ट्रस्ट व उनकी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। ट्रस्ट के फाउन्डर एम.अ. साबरी ने नरेन्द्र यादव जिला मुख्य उद्यान अधिकारी का आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी लाभार्थियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अगर आपकों कभी भी राशन की कोई समस्या आती हैं, तो आप ट्रस्ट को अवगत करायें। ट्रस्ट की टीम आपके द्वार पर ही राशन पहुंचाएगी। कहा कि ईश्वर अब हमारे राज्य एवं पूरे भारत से माहमारी कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को बिल्कुल खत्म कर दें। ट्रस्ट के फाउन्डर ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि हम सभी भाई-बहन मिलकर अपने-अपने क्षेत्र के एक-एक भाई, बहनो को वैक्सीन के प्रति जागरूक करेंगें और वैक्सीन लगाएँगे। कहा कि रोटी, कपड़ा, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, देना और हर जरूरतमंद व्यक्ति की परेशानी को दूर करना ही ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य एवं लक्ष्य है। कोरोना वायरस में देश में लगे लॉकडाउन से ट्रस्ट ने सभी मजदूरों, बेसहारा, विधवा महिलाओं, किरायेदारों एवं जरूरतमंद लोगों तक मुफ्त राशन आटा, चावल, चीनी, चाय पत्ती, दाल, नमक, रिफाइंड, डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, हैण्डवॉश, सेनिटाइजर, मास्क पहुंचाया और आगे भी जरूरतमंदों की सेवा में ट्रस्ट और सभी ट्रस्टीगण समर्पित है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफराज अली ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों का शुक्रिया अदा किया और सभी से सहयोग करने वाले लोगों का भी शुक्रिया अदा किया। इस मोके पर औन, गुलफराज, मोहसिन, अन्जुम फातिमा, सरफराज, एस. कुमार, मोनिस आदि मौजूद रहे।