रुड़की।
श्रीकृष्ण वैदिक ज्योतिष संस्थान पर शुक्रवार को माँ धूमावती जयंती पर्व पर विश्व शांति, संक्रमण दोषमुक्ति के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस हवन-यज्ञ में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा चौधरी धीर सिंह व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


शुक्रवार को रुड़की के विनायक कुंज स्थित श्रीकृष्ण ज्योतिष संस्थान के संस्थापक आचार्य लोकेश शास्त्री द्वारा माँ धूमावती जयंती पर महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर आचार्य लोकेश शास्त्री ने बताया कि आज देशभर में मां धूमावती जयंती का पावन पर्व मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर संस्थान में विश्व शांति व कोरोना संक्रमण मुक्ति के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया है कामना की गई कि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से देशवासियों को मुक्ति मिलें। साथ ही उन्होने बताया कि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 21 सितंबर तक कोरोना संक्रमण हमारे देश से पूर्ण रुप से समाप्त हो पायेगा। उन्होने कहा कि माँ धूमावती को भगवान शिव द्वारा प्रकट की गई 10 महाविद्याओं में सातवें स्थान पर रखा गया है। माता पार्वती के अत्यंत उग्र रुप को धूमावती के नाम से जाना जाता है। महायज्ञ में भाग लेने पहुँचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री धीर सिंह ने कहा कि आचार्य लोकेश शास्त्री द्वारा आयोजित महायज्ञ में पहुंचकर उन्होंने धर्मलाभ उठाया। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी ने कहा कि सरकार द्वारा इस वैश्विक महामारी के दौरान दवा, स्वास्थ्य व जागृत करने का कार्य किया जा रहा हैं। भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंधु ने कहा कि हमारे शास्त्रों के अनुसार संकट काल में भी यज्ञ हवन करने की बात कही गयी है और निश्चित रुप से उसका लाभ मिलता है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन शर्मा, शुभम शर्मा, पंकज नंदा, पूजा नंदा, सुबोध नेगी आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share