रुड़की।
आज किसान कागमार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार ने विनय विशाल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनय गुप्ता को कोरोना योद्धा के रुप में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बोलते हुए चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी चल रही हैं और इस कोरोना काल में जिस प्रकार से डॉ. विनय गुप्ता द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से चिकित्सा के रुप में मदद की गई, वह बेहद प्रशंसनीय हैं।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक डॉ. विनय गुप्ता ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं तथा जो भी पीड़ित व्यक्ति इनके पास पहंुचता हैं। उसका हरसंभव ईलाज किया। इससे पूर्व उन्होंने सेनिटाईजर व मास्क देकर डॉ. विनय गुप्ता का कोरोना योद्धा के रुप में सम्मान किया। वहीं डॉ. विनय गुप्ता ने चौ. सुभाष नंबरदार के कार्यों को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।