रुड़की।
रुड़की में मालवीय चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक लोनिवि द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा हैं। लेकिन इसकी गुणवत्ता पर स्थानीय पार्षद व अन्य लोगों ने सवाल उठाते हुए विभाग के अधिकारियों से शिकायत की।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद नीतू शर्मा के प्रतिनिधि हरीश शर्मा ने बताया कि कई वर्षों के बाद इस सड़क का निर्माण हो रहा हैं। इसमें भी सम्बन्धित ठेकेदार बिना गुणवत्ता के ही सड़क बनाने की लीपापोती कर रहा हैं।

उन्होंने कहा कि जो तारकोल का मोटी लेयर डाली जा रही हैं, उसके तारकोल की मात्रा न के बराबर हैं, यदि हलकी भी बारिश हुई, तो निश्चित रुप से यह सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो जायेगी। ये ही सड़क डालने से पूर्व यहां की साफ-सफाई भी नहीं की जा रही हैं और टूटी-फूटी सड़क के उपर ही लापरवाही बरतते हुए माल डाला जा रहा हैं। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार से शिकायत की गई, तो वह यहां स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहंुचे। इस दौरान वह काफी देर तक सड़क का इधर-उधर बारीकि से निरीक्षण करते रहे। हालांकि इस दौरान वह सामाजिक दूरी व मास्क लगाना पूरी तरह भूल गये। हालांकि उन्होंने जनता का दबाव बढ़ते देख अधिनस्थ ठेकेदार को सड़क को गुणवत्ता के साथ बनाने के निर्देश दिये और कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो उनका पूरा भुगतान रोक लिया जायेगा। इस पर ठेकेदार ने भूल का अहसास किया और पारदर्शिता से सड़क बनाने का आश्वासन दिया। तभी लोग शांत हुये। स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा का कहना है कि वह जनता के चुने हुये प्रतिनिधि हैं और उन्हें भी इस प्रकार के निर्माण कार्यों का जवाब जनता को देना पड़ता हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share