रुड़की। साधन समिति सचिव परिषद् उत्तराखण्ड द्वारा बहुउद्देश्य किसान सेवा सहकारी समिति मंगलौर पश्चिमी कार्यालय पर नरेन्द्र कुमार प्रबन्ध निदेशक के साथ संचालक मण्डल के सभापति विनोद कुमार व संचालक सम्राट देवेन्द्र सिंह द्वारा 11 जून को संचालक मण्डल की बैठक में प्रबन्धक निदेशक नरेन्द्र कुमार के साथ मारीपट, गाली-गलौच एवं सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न की गई। इसके विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया।
इसे लेकर सभी कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हैं। इस सम्बन्ध में नरेन्द्र कुमार द्वारा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मंगलौर में मुकदमे के लिए तहरीर दी गई। पुलिस द्वारा उक्त तहरीर के सापेक्ष मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया, जबकि संचालक सम्राट देवेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित बैठक में प्रबन्ध्क निदेशक पर रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की कोशिश की गई।
लेकिन मौजूद अन्य लोगों ने उनके हाथ से रिवाल्वर को छीन लिया। ताकि कोई अनहोनी घटना न हो सके। परिषद् ने कहा कि तहरीर के आधार पर प्रभावी धाराओं में प्रयोग होना चाहिए था लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण सम्बन्धित धाराओं का प्रयोग नहीं किया गया। इस सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन द्वारा वांछित प्रयोग करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एक सप्ताह के अन्दर नहीं की गई, तो जिला सहायक निबन्धक कार्यालय रोशनाबाद पर हड़ताल शुरू कर दी जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस धरने की अध्यक्षता विजय सिंह एवं संचालन परिषद के महामंत्री विजयपाल सिंह ने किया। धरना स्थल पर नरेन्द्र कुमार, श्याम कुमार, कटार सिंह, अरूण कुमार, अभिषेक कुमार, संदीप, अहसान अली, नीरज सैनी, इन्द्रजीत सिंह, लक्ष्मीदत्त आदि मौजूद रहे। धरने को परिषद के संरक्षक मांगेराम सिरोही द्वारा सम्बोध्ति करते हुए उक्त कार्रवाई न होने की दशा में कठोर निर्णय निर्णय लेने का संकल्प लिया गया।