रुड़की। भगीरथ दिव्यांग सेवा संस्थान ग्राम बिंडूखडग में प्रतिवर्ष 14 जून को वार्षिकोत्सव मनाया जाता हैं, लेकिन इस बार कोविड-कर्फ्यू के चलते यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया हैं।
इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के संस्थापक डॉ. पहल सिंह सैनी ने सभी लोगों से अपने-अपने घरों में रहकर भगवान धन्वंतरी की पूजा-अर्चना करने की अपील की तथा कहा कि भगवान देश से कोरोना महामारी को जल्द ही समाप्त करंे ताकि लोग अपना जीवन सुखचैन से जी सके तथा भूखे व असहाय लोगों की हरसंभव मदद करने का आहवान किया।
उन्होंने सभी देशवासियों से मास्क लगाने, सेनिटाईजर से हाथ धोने, सामाजिक दूरी का पालन करने व अपने घरों में ही रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी बेहद गम्भीर हैं और देश में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, इसलिए हम बचेंगे, तो परिवार बचेगा और देश बचेगा। इस मौके पर डॉ. प्रवेज आलम, पवन धीमान, बिट्टू राठी, धारा सिंह, डॉ. अनिल सैनी, वीरेन्द्र चौधरी, अश्वनी सैनी, मैनपाल परमार आदि मौजूद रहे।