Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / राधा स्वामी सत्संग ब्यास में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप का लाभ उठा रहे लोग, सेवादार लोगों को बांट रहे भोजन के पैकेट

राधा स्वामी सत्संग ब्यास में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप का लाभ उठा रहे लोग, सेवादार लोगों को बांट रहे भोजन के पैकेट

रुड़की।
राधा स्वामी सत्संग ब्यास रुड़की में आज वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए यूं तो जनपद में अनेक स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है। वही आज राधा स्वामी सत्संग रुड़की में भी वैक्सीन लगवाने वालों को जलपान भी कराया गया।

आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास रुड़की में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें रुड़की मेयर गौरव गोयल पहुंचे और वहां की व्यवस्था देखकर राधा स्वामी सत्संग ब्यास की सराहना की ताकि आसपास के लोगों का ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो सके।

टीकाकरण के लिए राधा स्वामी सत्संग व्यास रुड़की के सेवादारों द्वारा बेहतर व्यवस्थाओं का इंतजाम किया गया था। टीकाकरण के लिए आने वालों के बीच शारीरिक दूरी का पालन कराने के हिसाब से कुर्सियां लगाई गई हैं। यदि कोई व्यक्ति खाली पेट आता है तो उसे भोजन का पैकेट दिया जाता है। जैसे ही आदमी वैक्सीन लगवाकर वापस जाता है तो उसे सेवादारों द्वारा वहीं पर जलपान कराया जाता है। यहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए राधा स्वामी सत्संग व्यास रुड़की में प्रतिदिन 350 लोगों के लिए भोजन के पैकेट भी नगर निगम के माध्यम से वितरित कराए जा रहे हैं। राधा स्वामी सत्संग व्यास के सेवादारों का कहना है कि अब टीकाकरण में सेवा करना ही उनका सत्संग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share