रुड़की।
टोड़ा कल्याणपुर गांव में 2 दिन पूर्व रात के अंधेरे में गुलदार को देखा गया। जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। गुलदार की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहंुची और गुलदार को पकड़ने का हर संभव प्रयास करने में जुट गई।
बृहस्पतिवार को रात के अंधेरे में करीब 1 बजे वन विभाग से परमवीर राठौर टीम के साथ टोड़ा कल्याणपुर गांव के जंगल में पहुंचे और गश्त अभियान चलाया। परमवीर राठौर ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से गांव में देखे गये गुलदार को पकड़ने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है। यदि गुलदार गांव के आसपास में दिखाई देता है, तो हम उसे पकड़ने के लिए गांव के जंगल के पास पिंजरा भी लगाएंगे।
ताकि गुलदार जल्द पकड़ा जा सके और किसी भी ग्रामीण को कोई नुकसान न पहुँच सके। वन विभाग के अधिकारियो ने बताया कि हमने आर्मी के आलाधिकारियों से बात की जिसमे उन्होंने हमारा पूर्ण सहयोग करने की बात कही है। यदि ग्रामीणों ने जंगल में गुलदार को देखा है, तो उसे पकड़ने के लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा। परमवीर राठौर का कहना है कि सभी ग्रामीण सतर्क रहे, सुरक्षित रहे। कोई भी बेवजह घर से बाहर न निकले और ऐसी स्थिति देखते ही हमे सम्पर्क करें।