रुड़की।
मकतूलपुरी में मकान की सम्पत्ति को लेकर दो सगे भाईयों में विवाद चल रहा हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। पीड़ित राजेश कुमार व उसकी पत्नि रेखा ने बताया कि उनके पिता स्व. नत्थू राम के जीवित रहते हुए छोटे भाई अशोक कुमार ने बेहद परेशान किया था।
उसकी गलत प्रवृत्ति को देखते हुए उन्होंने अशोक को अपनी तमाम चल-अचल सम्पत्ति से बेदखल करते हुए अपने रिहायशी मकान को मेरे बेटे उज्जवल के नाम गिफ्ट डीड (दानपत्र) कर दिया था। अब इस मकान का असल हकदार मेरा बेटा उज्जवल हैं। लेकिन मेरा छोटा भाई अशोक कुमार डरा-धमकाकर तथा जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती दूसरी मंजिल को कब्जाये हुये हैं। ये ही नहीं जलकल विभाग व विद्युत विभाग से सांठगांठ कर वह पानी व बिजली का अलग से कनेक्शन ले रहा हैं। जो कानूनन अवैध हैं।
साथ ही पीड़ित राजेश ने बताया कि इस सम्बन्ध में एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन हैं। इसके बावजूद भी अशोक को न्यायालय पर भरोसा ही नहीं, वह मुझे और मेरे बच्चों को लगातार प्रताड़ित कर रहा हैं तथा अधिकारियों व राजनीति से ताल्लुक रखने वाले बड़े नेताओं को गुमराह कर मुझ पर गलत दबाव बना रहा हैं। पीड़ित ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि उसका भाई गलत संगत में बैठता हैं, इसलिए वह दबाव बनाकर मकान को कब्जाने की फिराक में हैं। सच्चाई तो न्यायालय से बाहर निकल ही आयेगी, फिलहाल तो अशोक गलत तरीके से पानी, बिजली के कनेक्शन लेकर मकान पर अपना अधिपत्य जमाने का षड़यंत्र रच रहा हैं। कानून के हाथ लम्बे होते हैं, लेकिन जीत सत्य की होती हैं। उन्होंने सभी से अपनी मदद करने की गुहार लगाई।