रुड़की। वन एवं आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के सौजन्य से उनके प्रतिनिधि पं. हितेष शर्मा ने कोरोना से लड़ने के लिए आज अपने आवास पर पर्यावरण मित्रों को आयुष किट वितरित की। इस मौके पर बोलते हुए पं. हितेष शर्मा ने कहा कि पर्यावरण मित्रों का कोविड-19 के बचाव में बड़ा योगदान हैं।
उक्त कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर साफ-सफाई के माध्यम से जनता को महामारी से बचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों के साथ ही पत्रकार, चिकित्सक व पुलिस असली कोरोना योद्धा हैं।
इन सभी की भूमिका महामारी से बचाव में सबसे अधिक हैं। इस मौके पर उन्होंने अजय वाल्मीकि, मनोज, संदीप वाल्मीकि, अर्जुन वाल्मीकि, सीटू वाल्मीकि, रवि वाल्मीकि, कल्लू वाल्मीकि, धर्म सिंह वाल्मीकि आदि पर्यावरण मित्रों को आयुष किट बांटी। वहीं पर्यावरण मित्रों ने भी पं. हितेष शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया। वहीं पं. हितेष शर्मा ने कहा कि यह आयुष किट इम्यूनिटी को बढ़ाकर महामारी से बचाव करती हैं। इस मौके पर हिमांशु शर्मा, समतल सैनी, सुरेश प्रजापति, मुनफैत अली, संदीप, बॉबी वर्मा, राजू सैनी, आजाद, चौधरी चन्द्रपाल आदि मौजूद रहे।