रुड़की।
थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की खरीदारी कर तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दौरान 08 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरणों के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार व मौके पर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के कुशल निर्देशन में वर्तमान में प्रचिलित कोविड-19 लहर के द्दष्टिगत अवैध कच्ची शराब खाम बनाकर बेचने की सम्भावना के द्दष्टिगत थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा सघन अवैध कच्ची शराब की खरीदारी कर बिक्री की रोकथाम हेतु अभियान के क्रम में बुधवार को निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये छापेमारी की। कार्यवाही के दौरान अभियुक्त विशाल पुत्र सुखवीर (22) निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला को 08 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण (गैस सिलेन्डर, लोहे की भटटी, पतनाला, टंकी की बरामदगी के आधार पर थाना बुग्गावाला में मु0अ0सं0 61/21 धारा 60 (1) (2) Ex Act का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में वास्ते न्यायिक रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अवैध शराब के विरुध उक्त निरोधात्मक कार्यवाही करने पर स्थानीय निवासियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह अवैध कच्ची शराब बनाकर स्थानीय ग्रामीणों, मजदूरों को बेचकर भारी मुनाफा कमाता है। टीम में एसआई विशाखा असवाल, सिपाही राकेश गुरँग, विजय पाल, सुनील शर्मा, शूरवीर तोमर आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share