रुड़की।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने चंद्रशेखर चौक, सिविल लाइन में पूरे उत्तराखंड प्रदेश एवं जनपद हरिद्वार के शीघ्र बाजार खुलवाने को लेकर मौन व्रत रखा।

पिछले 50 दिनों से उत्तराखंड प्रदेश में बाजार पूर्णतया बंद है। जिसके चलते बंद पड़े हुए प्रतिष्ठानों में नुकसान हो रहा है जबकि इस समय कोविड-19 महामारी के केस भी कम आ रहे हैं। व्यापारियों ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार, शासन प्रशासन से अनुरोध भी किया है कि चरणबद्ध ढंग से बाजारों को खोल दिया जाए परंतु सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया।

आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के नेतृत्व में व्यापारियों ने मौन व्रत रखकर शासन प्रशासन और सरकार को अपनी बात मुक रूप से कहने का प्रयास किया। आज व्यापारी के व्यापार का बड़ा नुकसान हो रहा है, उत्पीड़न हो रहा है। व्यापारी इस समय कठिन परीक्षा के दौर से गुजर रहा है। महानगर रुड़की के अध्यक्ष धीर सिंह, अजय गुप्ता, नवीन गुलाटी, नितिन शर्मा, रामगोपाल कंसल, दीपक अरोड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और व्यापारियों की पीड़ा को मौन व्रत के माध्यम से शासन प्रशासन और सरकार के सामने रखा। इस समय भी अगर व्यापारियों के प्रतिष्ठान नहीं खोले गए तो व्यापारी की आर्थिक स्थिति बड़ी विकट हो जाएगी और उसमें सुधार लाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पिछले 50 दिनों में बंद पड़े प्रतिष्ठानों की बिजली के बिल, जीएसटी का रिटर्न, बाजार की देनदारियों का भुगतान नहीं हो पाया है जिसके चलते व्यापारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। अनेक व्यापारियों के घर का खर्च भी नहीं चल पा रहा है। शासन- प्रशासन और सरकार को इस बात को समझना होगा तथा शीघ्र ही बाजारों को खोलना होगा। व्यापारी बाजारों में कोविड-19 महामारी गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करेंगे तथा सुचारू रूप से अपना व्यापार सरकार के निर्देशों के अंतर्गत चलाएंगे। अब सरकार को प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान कर देनी चाहिए अन्यथा व्यापारी आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा। मौन व्रत कार्यक्रम के अवसर पर महानगर अध्यक्ष धीर सिंह, अजय गुप्ता, नवीन गुलाटी, नितिन शर्मा, रामगोपाल कंसल, दीपक अरोड़ा, सरदार सतवीर सिंह, आकाश गोयल, रतन अग्रवाल, भरत कपूर, अनुज अग्रवाल, आदर्श कपानिया, बृजेश तनेजा, दीपक अरोड़ा, अजय गुलाटी, गिरधारी लाल, संजीव मेहंदीरत्ता, शैलेंद्र गोयल, अजय मिनोचा, हितेश अरोड़ा, राजेश सचदेवा, विकास बंसल, छोटू मिस्त्री, पशुपति मोटर, अजय भाटिया, गगन अरोड़ा, केडी धीमान, लक्ष्मी प्रसाद, अनिल धीमान, सुबोध नेगी, राजेश सिंह, मनीष चांदना, लखबीर सिंह, आशीष अरोड़ा, प्रभजोत सिंह, आशीष सेठी, गुरदीप सिंह, मुकेश अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share