भगवानपुर।
शुक्रवार को विधानसभा भगवानपुर के सिकरोढा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ममता राकेश ने निरीक्षण किया। जहां विधायक ममता राकेश ने देखा कि उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी डॉक्टर नहीं है।

जिस पर विधायक ममता राकेश ने सीएमओ हरिद्वार को फोन कर जल्द केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती के लिए निर्देशित किया। साथ ही कहा कि अब तक गांव के लोगों को ना ही वैक्सीनेशन हो रहा और ना ही कोविड जांच हो पाई है।

उन्होंने सीएमओ को बताया कि यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुचारू नहीं हैं। डॉक्टरों की कमी के कारण घड़ क्षेत्र में कोविड़ संक्रमण से बचाव के कोई इंतजाम नही है। जो डॉक्टर यहां पर तैनात है, उनका कोई अता-पता नहीं हैं। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर ढंग से सुचारू कराया जाए। इस दौरान राव शहजाद, राव अथर, सोयब मिर्जा, अमित कुमार, साहब सिंह, अजय कुमार, सलमान आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share