कलियर।
तय समय के बाद खुली दुकानों को बन्द करवाने के लिए पुलिस कर्मी ने कुछ दुकानदारों के साथ लाठी से मारपीट कर डाली। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, तो वहीं मौके पर पहुंचे विधायक और नगर पंचायत चैयरमैन ने पुलिस कर्मी को थाने से हटाए जाने के अलावा कानूनी कार्रवाई की मांग की।

प्रदेश में जारी कोविड कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद होने का समय 10 बजे का है। वहीं कई स्थानों पर दुकानदार तय समय के बाद दुकानें बंद नही करते, तो पुलिस उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने के साथ चलानी कार्रवाई करती है लेकिन कलियर में कुछ व्यापारियों ने एक पुलिस कॉस्टेबल पर डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने उस समय व्यपारियों

से मारपीट कर डाली, जब वह रेहड़ी बन्द कर चुका था। वहीं एक अन्य दुकानदार के साथ भी मारपीट का आरोप कॉस्टेबल पर लगा है। दोनों के हाथों में गम्भीर चोटें आई है। वहीं घायलों को पुलिस उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल ले गयी। मामले की जानकारी पाकर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी। वहीं विधायक फुरकान अहमद और नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत भी मौके पर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने मांग की कि कॉन्स्टेबल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे थाने से भी हटाया जाए। विधायक फुरकान अहमद का कहना है कि गरीब, मजदूर के साथ इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल में अगर हाथ में फ़्रैक्चर की पुष्टि हुई, तो कांनूनी कार्रवाई की जाएगी। नप चैयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली का कहना है कि पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की गई है। इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नही की जाएगी। वहीं पुलिस ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share