लक्सर।
पुलिस ने 6 मई को ग्राम खेडी खुर्द में गाँव के एक ही समुदाय के दो पक्षो में मेड़ के विवाद को लेकर हुए झगडे में नामजद आरोपियों में से दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस फरार आरोपियों की अभी भी तलाश कर रही है।


बताया गया है कि 6 मई को ग्राम खेड़ी खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद में गोलियां भी चली थी, जिसमें हुसैन अहमद, शहजान, मौहम्मद कैफ, जहीर हसन की हत्या हो गयी थी। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जघन्य हत्याकाण्ड के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी लक्सर के नेतृत्व में थाना कोतवाली लक्सर पुलिस व एसओजी की 07 संयुक्त टीमो का गठन करते हुये फरार अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी शीघ्र अतिशीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में 7 मई यूनूस पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर द्वारा थाना कोतवाली में दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 422/2021 धारा 147/148/149 /302/307/323/504/506 भादवि बनाम आस मौहम्मद पुत्र ताहिर समेत 22 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

उक्त घटना में नामजद 8 आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर कोर्ट में पेश कर दिया। इसी क्रम में गठित टीम द्वारा बुधवार को शौकत पुत्र ज़हूर व इरशाद पुत्र फजल अहमद को बालाजी मंदिर ग्राम विजोपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शौकत से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर व ईरशाद से एक डंडा बरामद किया गया। शौक़त के विरुद्ध मु अ स 452/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शौकत के विरूद्ध विभिन्न थानों में लगभग 15 मुकदमे कायम है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, उ0नि0 मनोज नौटियाल, उ0नि0 विनोद भट्ट, उ0 नि0 संजय रावत, का0 सुनील चौहान, का0 बलबीर सिंह, का0 मुकेश चौहान, का0 मनोज मलिक शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share