भगवानपुर। मंगलवार को डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक पुलिस कार्यालय हरिद्वार तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वायड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा-निर्देशन में गोवंश हरिद्वार की पुलिस टीम तथा पुलिस चौकी मंडावर, थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा गौकशी की सूचना पर संयुक्त रुप से ग्राम चौली शहाबुद्दीनपुर मंे एक घेर (मकान) मंे दबिश देकर मौके से तीन अभियुक्तों फैजान, ऐजाद व शहनवाज पुत्रागण महमूद समस्तनिवासीगण ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल को 150 किलो गौमांश मय गौकशी उपकरणों के मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तगण ने बताया कि उनके द्वारा सिकंदरपुर के जंगल में आज रात गाय काटी गई थी, जिसके मांस को अपने चौली स्थित घेर मे बेचने के लिए लाए थे कि इसी दौरान पकड़े गए। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना भगवानपुर मंे धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया।
पुलिस टीम ने मौके से 150 किलो गौमांश, कुल्हाड़ी 02, छुरिया 03, लकड़ी का गुटका, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 400 ग्राम प्लास्टिक पॉलीथिन बरामद किया। टीम में एसआई मनोज ममगई, दीपक लिंगवाल गौवंश, एसआई शरद सिंह गौवंश, कां. राकेश, राजेन्द्र, योगेश व सिपाही संजय रावत शामिल रहे।