रुड़की।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में देर रात एक घर में घुसे बदमाशों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दे डाला। मामले की जानकारी पाकर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। वही पास के गोदाम में चौकीदारी करने वाले एक युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। पुलिस जल्द घटना के खुलासे का दावा कर रही है।
जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में संदीप गिरी पुत्र बाबूगिरी अपने परिवार के साथ रहता है। संदीप के अनुसार देर रात करीब 9 बदमाश उसके घर में घुसे जिसमें से 6 घर के अंदर और तीन छत पर पहरा देते रहे। बदमाशों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाने के साथ पहले खाना मांगा और खाना खाने के बाद लूटपाट की। विरोध करने पर सन्दीप के पुत्र अमन के साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित की माने तो लाखों के जेवरात और नकदी लेकर सुबह करीब 4 बजे बदमाश घर से भागे। पीड़ित ने शोर मचाया और आसपास एकत्र हुए ग्रामीणों की मदद से सूचना पुलिस को दी गयी।
वहीं सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और आसपास कॉम्बिंग भी की। वहीं घर के परिजनों से बदमाशों का हुलिया, बोलचाल और अन्य पहचान की बाबत पुलिस ने जानकारी जुटाई है। वहीं इस सम्बंध में बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि घर में 6 बदमाशों के घुसने की सूचना है। पास में काम करने वाले एक चौकीदार को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
अपराध
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
देश
देहरादून
नैनीताल
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार