रुड़की।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने होर्डिंग चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक महिंद्रा पिकअप कार समेत भारी मात्रा में लोहा और लोहे की चादर और होर्डिंग बरामद हुए हैं।
सत्य प्रकाश पुत्र ईश्वर दयाल गर्ग निवासी रेश विहार मुजफ्फरनगर द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि वह रेशु एडवरटाइजिंग नाम की फर्म का स्वामी है और उनकी फर्म द्वारा रुड़की शहर में कई जगह होल्डिंग्स लगाए गए थे, जो कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल की शुरू की। उप निरीक्षक अंकुर शर्मा को मामले की पड़ताल के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ लोग चोरी के होर्डिंग को कबाड़ी में बेचने के लिए गाड़ी सहित आ रहे हैं। जिस पर उन्होंने सपना पुलिया के पास आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद एक महिंद्रा पिकअप को चेकिंग के लिए रोका गया, तो गाड़ी में एडवरटाइजिंग होर्डिंग रखे हुए थे। गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गाड़ी में चोरी किये होर्डिंग हैं जो कि वह बेचने के लिए कबाड़ी अब्दुल्ला व सहादत को बेचने के लिए जा रहे थे। आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपी सलमान ने बताया कि उसने मुजफ्फरनगर से आईटीआई कर रखी है और होर्डिंग्स लगाने के लिए ठेकेदार के साथ 300 रुपये प्रति दिहाड़ी पर आता था। फिर उसने इमरान आदि को भी बताया कि रुड़की क्षेत्र में जो बाहर के होर्डिंग्स होते हैं, उन्हें लगाने के बाद कोई भी देखभाल नहीं करता है। अगर उसको चोरी करके बेचा जाए तो अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। उन्होंने अमित को भी साथ ले लिया और फिर वह होर्डिंग्स चोरी कर बेचने का कार्य करने लगे। पुलिस ने दोनों कबाड़ियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों ने अपना नाम सलमान पुत्र सलीम निवासी सत्ती मोहल्ला रुड़की, अमित कुमार पुत्र राजकुमार आदर्श नगर रुड़की, इमरान पुत्र इकलाख निवासी सत्ती मोहल्ला रुड़की, अब्दुल सलाम पुत्र नवाब निवासी इमलीरोड रुड़की, सहादत अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी नूर मस्जिद इमली रोड रुड़की बताया। आरोपियों के पास से 10 कुंटल लोहा, 37 किलो लोहे की चादर, 3 नग होर्डिंग्स और एक महेंद्र पिकअप कार बरामद हुई है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उप-निरीक्षक अंकुर शर्मा, कांस्टेबल अनूप, डोडी चौहान, और प्रेम बल्लभ शामिल रहे।