रुड़की।
राज्य के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं व पत्रकारों की हो रही उपेक्षा को लेकर आगामी 14 मई को स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर प्रस्तावित धरने को प्रेस क्लब महानगर रुड़की ने भी अपने समर्थन की घोषणा की है। प्रेस क्लब रुड़की द्वारा स्टेट प्रेस क्लब को भेजे गये समर्थन पत्र में धरने को अपनी सहमति देते हुए कहा है कि प्रेस क्लब महानगर भी स्टेट प्रेस क्लब की मांगों का समर्थन करते हुए उसके साथ है। प्रेस क्लब महानगर रुड़की के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड द्वारा आगामी 14 मई को पत्रकारों की विभिन्न मांगों व समस्याओं, जिसमें पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित किये जाने, प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन की घोषणा के बावजूद अधिकारियों द्वारा घोषणा को अमलीजामा ना पहनाये जाने, प्रेस कोंसिल ऑफ इंडि़या के निर्देश के बावजूद राज्य के पत्रकारों को कोरोना वॉरिर्यस ना माने जाने, कोरोना पीडि़त पत्रकारों का हाल जानने के लिए जिला सूचना अधिकारियों को दिए गये निर्देश के बावजूद उस पर अमल ना किये जाने, कोरोना महामारी में अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को आर्थिक सहायता जैसी मांग प्रमुख है। उन्होंने बताया कि स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के अध्यक्ष विश्वजीत द्वारा मुख्यमंत्री से उक्त तमाम मांग पूरी करने का समय देते हुए आगामी 14 मई को मुख्यमंत्री आवास पर धरने की घोषणा की गई है। प्रेस क्लब महानगर रुड़की द्वारा भी उक्त तमाम मांगे राज्य सरकार से लगातार की जा रही है। हाल ही में प्रेस क्लब महानगर रुड़की द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को में पत्र प्रेषित कर पत्रकारों को कोरोना वॉरिर्यस व मृतक पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता के अलावा कोरोना वैक्सीन व कोविड़ टेस्ट के राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय पर अधिकारियों द्वारा अमल कराये जाने जैसी मांग की जा चुकी है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
धर्म
पौड़ी
बड़ी खबर
मनोरंजन
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार