Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / देश की प्रथम क्रांति के अमर शहीदों को वट वृक्ष सुनहरा पर हवन-यज्ञ कर दी गयी श्रद्धांजलि

देश की प्रथम क्रांति के अमर शहीदों को वट वृक्ष सुनहरा पर हवन-यज्ञ कर दी गयी श्रद्धांजलि

रुड़की।
भारत देश की स्वाधीनता आंदोलन की प्रथम क्रांति में अमर शहीदों को आर्य समाज आनंद विहार सुनहरा रुड़की में डिस्टेंस इन का पालन करते हुए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाग कर अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि जहां एक तरफ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। वही क्षेत्रवासी भी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों, प्रदेशवासियों तथा देशवासियों से अपील की कि सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हादसे टालते रहना चाहिए तथा बाहर जाते समय मास्क होना अति आवश्यक है। इस संकट की घड़ी में हम सबको साथ मिलकर चलना मैं अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस अवसर पर आर्य समाज नंद विहार के प्रधान आर्य हरपाल सिंह सैनी, जवाहरलाल आर्य, प्रवेश धीमान एडवोकेट, अनुज सैनी एडीजीसी हरिद्वार, पुष्पेंद्र आर्य, सोनू सैनी, नीरज सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share