भगवानपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में चलाये जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु भगवानपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा भगवानपुर ईदगाह के पास तलाब के किनारे से जुल्फकार पुत्र जफर निवासी ईदगाह कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 40.60 ग्राम अवैध स्मैक मय इलेक्ट्रानिक तराजू व अवैध स्मैक को बेचकर मिले पैसे कुल 106,000 (एक लाख छः हजार रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पूछताछ करने पर आरोपी तस्कर ने बताया कि उसने यह स्मेक आजाद पुत्र शाहदत निवासी ईदगाह भगवानपुर से खरीदी थी, जिसका मोबाइल नं0 9520252756 है। जिसमें से कुछ स्मैक मैने बेच दी है। जिससे प्राप्त पैसे मैने गुलाबी रंग के थैले में यही बगल में ईटो के ढेर में बीच मे रखा है। जिसे जुल्फकार ने चलकर निकालकर बरामद कराया। जिसे खोलकर व निकालकर देखा व गिना तो कुल 106000/- रु0 (एक लाख छः हजार रु0) बरामद हुए। अभियुक्त के बताये अनुसार आजाद पुत्र शाहदत उपरोक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के अनुसार वैधानिक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त गणों के सप्लाई के मुख्य श्रोत तक पहुंच कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम में तहसीलदार भगवानपुर सुशील कुमार सैनी, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह तोंमर, का0 विनोद कुमार, का0 संदीप राणा व का0 विरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share