मंगलौर।
मंगलौर क्षेत्र में बाजार बंदी के बाद दुकान में बैठकर शराब पीकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को बाजार बंदी होने के बाद शराब पीकर जुआ खेल रहे सात आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मैन बाजार में दुकान खोलकर उसमें शराब पी रहे थे और आपस में जुआ भी खेल रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4,130 रुपए की नगदी व आधी पेटी शराब की बरामद की। चौकी प्रभारी शहजाद अली ने बताया कि आरोपियों के नाम सौरभ पुत्र सुनील कुमार, अभिषेक पुत्र सुभाष, अंशुल पुत्र महावीर, राजू पुत्र राजपाल, आकाश पुत्र बबलू, शोभित पुत्र दीप सिंह, शुभम पुत्र प्रमोद निवासीगण मानक चौक कस्बा मंगलोर बताए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शहजाद अली, उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार, मेराज आलम, अजीत तोमर व युनूस बेग आदि शामिल रहे।
अपराध
अल्मोड़
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
रुड़की
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार