भगवानपुर।
बुधवार को थाना भगवानपुर पर पामु नागा श्रिनुवास राव पुत्र दरमया गांव मडका थाना पेडना जिला कृष्णा आन्ध प्रदेश ने तहरीर देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को जब वह रात्री में फैक्ट्री से अपनी ड्यूटी ऑफ करके अपने कमरे होटल होमटेल के बगल में जा रहा था, तो कुछ अज्ञात व्यक्तियो ने मुझे होटल के पास घेर लिया व मेरी गले की पहनी चेन छीन ली व बल पूर्वक मुझे जान से मारने की धमकी देकर हाथ में पहनी अगूंठिया भी छीन ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर खानपुर चौक से आगे आम के बगीचे के अन्दर बने टियूबवैल पर प्रीत पुत्र इन्द्राज, सुनील पुत्र कंवरपाल, सन्नी पुत्र पवन व कालू उर्फ सौरभ पुत्र तिरथपाल उर्फ करोड़पति निवासीगण ग्राम रूहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर को एक पीली धातु की चैन, एक पीली धातु की अंगुठी, एक सफेद धातु की अंगुठी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वह सुरक्षा फार्मा कम्पनी में कर्मचारी के पद पर कार्यरत है और उक्त वादी श्रिनवास राव भी उसी कम्पनी में ड्यूटी करता है। मुझे जानकारी प्राप्त हुई थी पामु नागा श्रिनवास राव रिजाईन देकर अपने घर आन्ध्रप्रदेश जाने वाला है। वह रोज रात्री 12 बजे के बाद ड्यूटी से अपने घर जाता था। मैने अपने दोस्तो के साथ मिलकर उसको लूटने की प्लानिंग बना रखी थी। 14 अप्रैल की रात्रि को जब पामु नागा श्रिनवास राव कम्पनी से कमरे के लिये निकला। तो मैनें अपने दोस्त कालू, सुनील व सन्नी, जो पहले से होमटेल होटल के पास मुहं पर मास्क लगाकर छिपकर खडे थे, के साथ पामु नागा श्रिनवास राव को होटल होमटेल के पास पकड लिया व उसके गले से चैन व अंगुठी छीन ली तथा रात के अधेंरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस ने पकड़े गए माल की कीमत करीब 95 हजार रुपये आंकी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह तोमर, का0 विनोद कुमार, का0 लाल सिंह, का0 सुरेन्द्र शर्मा, का0 सन्दीप राणा, का0 सुधीर चौधरी, का0 विरेन्द्र नेगी, का0 रविदत्त व का0 गुलबहार शामिल रहे। घटना के सफल अनावरण पर गणमान्य लोगों ने पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
अपराध
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार