रुड़की/संवाददाता
जहां एक और आज कल गेहूं कटाई का सीजन चल रहा है, वही जगह जगह आग लगने की भी सूचना से किसानों के होश उड़े हुए है। क्योंकि अज्ञात कारणों के कारण कई किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
ऐसी ही सूचना बुधवार की सुबह इकबालपुर रोड स्थित कमेलपुर गांव के निकट एक खेत से मिली, जहां किन्हीं कारणों के चलते गेहूं के खेत में आग लग गई। राहगीरों की सूचना पर ग्रामीण बड़ी संख्या में मोके पर पहुंचे और अपनी सूझ-बूझ से आग पर काबू पा लिया। ग्रामीण सुभाष ने बताया कि वह सुबह 4 बजे के करीब रास्ते से गुजर रहा था। तभी देखा कि गेंहू के खेत में आग लग रही है। इस पर उसने अन्य ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी और अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया। किसान साहिल हुसैन पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी कमेलपुर ने बताया कि सुबह ही उन्हें सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके गेहूं को फसल में आग लगा दी गयी है। इस पर वह आनन फानन में मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है, चूंकि यहाँ डेढ़ सौ बीघा के करीब आसपास में गेंहूं की फसल खड़ी हुई है, ओर इस आग से सभी किसानो की फसल राख हो जाती। पीड़ित ने बताया कि यह आग फसल के बीचों बीच लगाई गई है ताकि नुकसान ज्यादा हो सके। ग्रामीणों ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर भी दी है। इस दौरान नईम, मोहम्मद अहमद, समीम, बाबू राम, सुरेश, हसीन अहमद, तहसीन, जमशेद व सुभाष शामिल है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share