झबरेड़ा। झबरेड़ा क्षेत्र में गेहू की बम्पर पैदावार से किसानों के चेहरे खिल गये है। लेकिन सरकारी गेहू क्रय केन्द्र पर खरीद शुरू न होने से किसान कम भाव में ही व्यापारियांे को गेहूं बेचने को मजबूर है।
झबरेड़ा, इकबालपुर व लखनौता क्षेत्र में इस बार गेहू की पैदावार से किसान बहुत खुश है। पिछले दो वर्षो के मुकाबले ज्यादा उत्पादन मिलने से गेहू उत्पादकों को बड़ी राहत मिली है। गेहंू की खरीद सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर 1 अप्रैल से शुरू होनी थी। लेकिन खरीद केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन के अलावा अभी तक गेहंू नही खरीदा गया है। गेहू खरीदने के लिये केंद्र प्रभारी पटवारी की रिपोर्ट लगवाने के फार्म दे रहे है। यह लम्बा तामझाम देखकर किसानों लोकल व्यापारियों को ही गेहंू बेचने पर मजबूर है। किसानों का गेहूं घर से ही व्यापारी लगभग 200 रुपये सरकारी दरों से कम खरीद रहा है। जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। किसान बिजेन्द्र व पहल सिंह आदि ने बताया कि खरीद केंद्र पर खरीद प्रक्रिया आसान कर दी जाये, तो ज्यादा किसानों को सही दाम मिलेगा। वहीं इकबालपुर क्रय केंद्र प्रभारी अब्दुल्ला का कहना है कि रजिस्ट्रेशन चालू कर रखे है। किसान रजिस्ट्रेशन के बाद क्रय केंद्र पर गेहूं को बेच सकते है। केंद्र पर बारदाना आदि की व्यवस्था कर दी गयी है।