कलियर/संवाददाता
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगाए गए रविवार के एक दिवसीय कर्फ्यू में अधिकतर बाजार बन्द रहे। कुछ लोगों द्वारा सुबह के समय अपनी दुकानें खोलकर दुकानदारी शुरू की गई, तो कहीं लोग सड़कों पर घूमते नजर आए। इसके बाद कलियर पुलिस हरकत में आई। कलियर थाने के एसआई नीरज मेहरा ने पुलिस टीम के साथ सख्ती बरतते हुए दुकाने बंद कराई ओर जो भी लोग छुप-छुपकर दुकानों में काम कर रहे थे, उनके चालान काटे। ये ही नही आवारा घूम रहे लोगों व युवाओं को भी खदेड़ कर उन्हें घर रहने की हिदायत दी। पुलिस दिनभर बाजारों में घूम कर कर्फ्यू का पालन कराती नजर आई।
कलियर क्षेत्र में पुलिस ने कराया एक दिवसीय कर्फ़्यू का कड़ाई से पालन
