रुड़की/संवाददाता
बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ेडी राजपूतान में अचानक लगी भयंकर आग से कई बीघा गेहूं की तैयार हुई फसल जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर कड़ी मेहनत के बाद काबू पा लिया, लेकिन तब तक कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
शुक्रवार की देर शाम बढेडी राजपुतान के जंगलों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भंयकर थी कि उसने कई बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिसकी सूचना फायर स्टेशन रुड़की को मिली कि ग्राम बढेडी राजपूताना थाना बहादराबाद में गेहूं के खेत में आग लगी है। सूचना पाकर फायर स्टेशन रुड़की की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहा गेहूं के खेतों में भयंकर आग लगी थी। जो हवा का रुख तेज होने के कारण आग बढ़ती जा रही थी। फायर टीम द्वारा तुरंत होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाया गया। आग से गेहूं की करीब 3 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। इसके अलावा अन्य कोई जनहानि नहीं हुई।