Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / तालाब से उठाई गई मिट्टी को बेचने के मामले ने पकड़ा तूल, एक दूसरे की बगल झांक रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

तालाब से उठाई गई मिट्टी को बेचने के मामले ने पकड़ा तूल, एक दूसरे की बगल झांक रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

रुड़की/संवाददाता
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी आदेश सैनी सम्राट ने नगर निगम रुड़की के वार्ड-22 सलेमपुर राजपुताना में कृष्णानगर के समीप एक तालाब के सौंदर्य करण करने के लिए तालाब की खुदाई का कार्य निगम द्वारा कराया गया। जिसमें खुदाई की गई मिट्टी को उक्त ठेकेदार द्वारा लाखों रुपए में अवैध रुप से बेच दिया गया, जिसकी कोई भी राशि निगम में जमा नही की गई। जबकि 1000 हजार के करीब ट्रालियों में इस मिट्टी का उठान किया गया। उक्त प्रकरण की शिकायत सलेमपुर के ग्रामीणों व समाजसेवी लोगों ने निगम अधिकारियों, एसडीएम व मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी की थी। जिसके बाद बृहस्पतिवार को सीएम हेल्पलाइन से एक जांच टीम मौके पर पहुंची ओर मामले की जांच की। हालांकि टीम ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया। शुक्रवार को समाजसेवी आदेश सैनी सम्राट ने उक्त प्रकरण को लेकर अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने निगम अधिकारियों, पार्षद व मेयर को सवालों के कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि उक्त तालाब खुदाई की मिट्टी आखिर किसके ईशारे पर अवैध तरीके से बेची गयी। अब मामला जब तूल पकड़ने लगा, तो अधिकारी और जनप्रतिनिधि मामले को दबाने की कवायद में जुटे हुए है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर निगम क्षेत्रान्तर्गत तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर निकाली गई मिट्टी कहां गयी और किसके इशारे पर इसे बेचा गया। कुल मिलाकर इस प्रकरण से यह तो साबित हो गया है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस प्रकरण में अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। उन्हें जनता के सामने जवाब जरूर देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share