रुड़की/संवाददाता
महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया। कोरोना काल के कारण यह आयोजन सीमित संख्या में गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समय सिंह सैनी तथा संचालन भोपाल सिंह सैनो ने किया। सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर अध्यक्ष समय सिंह सैनी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री रामसिंह सैनी व उत्तराखंड पिछड़ा आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सैनी ने पुष्प अर्पित किये। बाद में सभी आगन्तुकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। वक्ताओं ने दलित, पिछड़ों और दबे कुचले वर्ग में महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा किए गए शिक्षा के प्रचार-प्रसार के कार्यों को स्मरण किया और उन्हें शिक्षा ऋषि से संबोधित करते हुए उनका सम्मान किया। श्रीमती कल्पना सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा शिक्षा तथा सामाजिक समरसता के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए उन्हें एक महान समाज सुधारक बताया। पूर्व गृह राज्यमंत्री रामसिंह सैनी ने ज्योतिबा फुले द्वारा किए गए महान शैक्षिक और सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की। आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र कुमार सैनी तथा सौ सिंह सैनी ने अपनी कविताओं के माध्यम से महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभा को बीएल कुशवाह, नरेश सैनी, मुल्की राज सैनी, सुरेश चंद सैनी, ताराचंद एडवोकेट, भोपाल सिंह सैनी, कुंवर पाल सिंह तोमर ने संबोधित किया। सभा के अंत में अध्यक्ष समय सिंह सैनी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद अदा किया। सभा में सर्जेंद्र कुमार, गजे सिंह, जेपी सूर्य, अजय सैनी, चंद्र मोहन सैनी, सुभाष चंद सैनी, नरेंद्र कुमार, शिव शंकर सिंह एडवोकेट, डॉ नाथीराम सैनी, गजे सिंह आदि लोग शामिल रहे।