रुड़की। नगर निगम रुड़की के वार्ड- 22 सलेमपुर राजपुताना मंे कृष्णानगर के समीप एक तालाब के सौंदर्यकरण करने के लिए तालाब की खुदाई का कार्य निगम द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें खुदाई की गई मिट्टी को एक ठेकेदार द्वारा 1,000 ट्रालियों को अवैध रुप से बेचने का काम किया गया। जिसकी शिकायत सलेमपुर निवासियों ने नगर निगम व अन्य अधिकारियों से की, लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और लगभग 15 से 20 लाख रुपये की मिट्टी अभी तक ठेकेदार ने मिलीभगत कर अवैध रुप से बेचकर ठिकाने लगा दी हैं। जिससे उतराखंड सरकार को होने वाले राजस्व को भी अच्छी चपत लगाई गई और तालाब खुदाई में किनारे टेपर में खुदाई होने चाहिए थे, लेकिन ठेकेदार ने सीधी खुदाई करा दी, जिसके कारण सड़क के भी तालाब में गिरने का खतरा हो गया है।
आज आदेश सैनी सम्राट ने जब नगर निगम में एनएनए व एसडीएम से इस संबंध में अवगत कराया, तो एमएनए ने बताया कि ठेकेदार वहां कोई नहीं है, तो फिर लाखों रुपए की अवैध रुप से मिट्टी बेचने वाले कोन लोग हैं? जो मिट्टी तालाब के किनारे लगाई जानी थी। उस मिट्टी को करीब 20 लाख रुपये में किसने ठिकाने लगाने का काम किया। मिट्टी को नगर निगम द्वारा नीलामी करके उस पैसे से ओर अच्छा सौंदर्य करण हो सकता था, लेकिन अब मिट्टी कहाँ से आयेगी ओर इसकी भरपाई कोन करेगा? यह देखने वाली बात होगी।