Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / क्वाड्रा हॉस्पिटल में हुआ कोरोना वैक्सीन केंद्र का उद्घाटन, मैनेजमेंट ने लगवाई पहली वेक्सिन

क्वाड्रा हॉस्पिटल में हुआ कोरोना वैक्सीन केंद्र का उद्घाटन, मैनेजमेंट ने लगवाई पहली वेक्सिन

रुड़की। कोरोना से बचाव के लिये क्वाड्रा हॉस्पिटल रुड़की में कोरोना टीकाकरण केन्द्र बनाया गया। कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ क्वाड्रा के कोषाध्यक्ष अकलंक जैन एवं क्वाड्रा हॉस्पिटल निदेशक मनोज गोयल ने स्वयं को पहला टीका लगवाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोराना से बचाव को लेकर यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिये क्वाड्रा अस्पताल में प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिसका लाभ समस्त क्षेत्रीय लोग प्राप्त कर सकेंगे।

क्वाड्रा संस्थान सचिव डॉ. रकम सिंह ने क्वाड्रा हॉस्पिटल को कोरोना टीकाकरण केन्द्र बनाए जाने पर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि क्वाड्रा हॉस्पिटल कोविड-19 के शुरूआती दौर से ही अपनी सेवा प्रदान करता रहा है। गत वर्ष क्वाड्रा हॉस्पिटल को कोविड आइसोलेशन सेन्टर बनाया गया था, जिसकी जिम्मेदारी को क्वाड्रा ने बखूबी निभाया था। इस बार भी सरकार द्वारा क्वाड्रा हॉस्पिटल को क्षेत्रीय जनता के कोरोना से बचाव के लिये कोरोना टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इस जिम्मेदारी को भी क्वाड्रा अपनी पूर्ण क्षमता के साथ सफलतापूर्वक वहन करेगा। इस दौरान नरेन्द्र सिंह, श्रीमती रीता गोयल, श्रीमती दिव्या जैन, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. टी.आर. पंवार, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, यथार्थ तिवारी, डॉ. सुरभी, संजय सैनी, प्रियंका कश्यप, शशि कान्ता देवी, अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share