रुड़की/संवाादाता

कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश संगठन सचिव विकास त्यागी ने कहा कि आज देश और प्रदेश में भाजपा की डबल ईंजन की सरकार हैं, लेकिन जनहित के मुद्दों पर दोनों ही सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई हैं। अभी तक के कार्यकाल में बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं दिया गया और सरकार की गलत नीति के कारण आज देश और प्रदेश के किसान की माली हालत बेहद खराब हो गई हैं। कोर्ट के नियम के मुताबिक 14 दिन के अन्दर किसानों के गन्ने की फसल का भुगतान मिलों द्वारा करना चाहिए, लेकिन सरकार और उद्योगपतियों की मिलीभगत से किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा हैं और न ही गन्ने का भुगतान समय पर किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानून किसानों पर जबरदस्ती थोपे जा रहे हैं। इस सरकार ने किसानों की कमर तोड़ दी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने की मांग को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधि मण्डल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से मिलकर उन्हें अवगत करायेगा तथा इस समस्या के निराकरण के लिए रणनीति तय करने पर भी जोर दिया जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share