DEHRADUN : कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। अब उन क्षेत्रों को कंटनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है, जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले पाॅजिटिव पाए जा रहे हैं। इसके तहत देहरादून के लक्ष्मण चैक सरस्वती सोनी मार्ग को भी अब कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। देहरादून में दो, ऋषिकेश और मसूरी में एक-एक कंटेनमेंट जोन हैं।
लोगों को घरों से बाहर जाने की मनाही रहेगी। क्षेत्र की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे। रोजाना सामान के लिए परिवार के एक सदस्य को ही घर से बाहर जाने नदिया जाएगा। संबंधित क्षेत्रों में जिलापूर्ति अधिकारी देहरादून को दैनिक जरूरत की सामग्री राशन, सब्जी और फल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही किसी भी आपात स्थिति के लिए टोल फ्री नंबर 112 पर सम्पर्क करने की सलाह दी गइै। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी।